सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 रेलवे विभाग ने प्रीतनगरवासियों को फिर पकड़ाया नोटिस, लोगों में आक्रोश

रेलवे विभाग ने प्रीतनगरवासियों को फिर पकड़ाया नोटिस, लोगों में आक्रोश

 रेलवे विभाग ने प्रीतनगरवासियों को फिर पकड़ाया नोटिस, लोगों में आक्रोश


चोपन। मंगलवार को एक बार पुनः रेलवे के अधिकारियों व आरपीएफ की टीम ने प्रीतनगर निवासियों के यहाँ नोटिस चस्पा करने पहुंची जैसे ही इस बात की जानकारी प्रीत नगर वासियों को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नगर पंचायत के अध्यक्ष फरीदा बेगम को दी प्रीतनगर के निवासियों के अधिवक्ता अमित सिंह पहुंचकर मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारीओ व आरपीएफ इंस्पेक्टर से वार्ता किये और प्रीतनगर वासियों के जमीन का कागजात दिखाकर उनका मज़बूती से पक्ष रखे लेकिन हमेशा की तरह आज भी रेलवे के अधिकारी अपना कागजात दिखाने में असमर्थता जाहिर किये जिससे कि प्रीतनगर वासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है वही मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने इस बाबत एईएन को दूरभाष पर इस बात की जानकारी दी जिस पर उन्होंने अधिवक्ता अमित सिंह और उनकी टीम को अपने सारे कागजात के साथ अपने ऑफिस पर बुलाया है। इस बाबत अधिवक्ता अमित सिंह ने कहा कि रेलवे के अधिकारी बिना सुसंगत कागज़ात के प्रीतनगर के लोगो को उनके घर से बेदखल करना चाहते हैं, लेकिन लोगो को बेदखल नही होने दिया जाएगा क्योंकि रेवन्यू रिकार्ड प्रीतनगर के लोगो के पक्ष में है राजस्व कागज कई बार मांगा गया पर रेलवे के कर्मचारी बिना उचित कागज के ही बेदखल करने चले जाते है।

गौरतलब हो कि प्रीतनगर में रेलवे के द्वारा बिगत कई महीनों से कभी नोटिस पकड़ा दिया जा रहा तो कभी नापी करने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स लेकर पहुँच जा रहा है जिससे कि प्रीतनगर निवासियों में भय का माहौल व्याप्त है वही जब स्थानीय लोग उन अधिकारियों से कागजात मागते है तो रेलवे दिखा नही पाती है उसके बावजूद रेलवे अपना स्वामित्व जमाने के लिए परेशान है। वही कुछ दिनों पहले नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उस्मान अली की मौजूदगी में निर्वतमान ओबरा के उप जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र ने इन्ही सब मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों से समस्त अभिलेख लेकर ही नोटिस दिए जाने व नापी कराने का आदेश दिया था उसके बावजूद रेलवे द्वारा तब से दो बार प्रीतनगर के लोगों को नापी व नोटिस दिए जाने के बाबत परेशान किया जा चुका है।

0 Response to " रेलवे विभाग ने प्रीतनगरवासियों को फिर पकड़ाया नोटिस, लोगों में आक्रोश"

एक टिप्पणी भेजें