सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अजब हाल पुराने सड़क को स्क्रेपिंग के आड़ में निकलवाई जा रही सुकृत डोलोमाइट

अजब हाल पुराने सड़क को स्क्रेपिंग के आड़ में निकलवाई जा रही सुकृत डोलोमाइट

कैप्शन: लीलासी खुर्द से गुलालझरिया के बीच पुरानी सड़क से सुकृत डोलोमाइट को खोड़कर ट्रैक्टर में लोड करता जेसीबी।

अनुज कुमार

दुद्धी/ सोनभद्र। लीलासी खुर्द से गुलालझारिया पीएमजीएसवाई द्वारा बनवाई जा रही 14 किमी सड़क में इन दिनों सड़क को उखाड़े जाने (स्क्रेपिंग ) का कार्य चल रहा है लेकिन इसी की आड़ में ठीकेदार द्वारा पीसी कोट के नीचे पड़ी लगभग 1 फिट डोलोमाइट स्टोन को भी जेसीबी से उखाड़वाया जा रहा है और जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर में लोड करके उसका भंडारण महुअरिया के अंबेडकर मैदान व कारदायी संस्था के स्टॉक में किया का रहा है ग्रामीणों ने पुराने सोलिंग को उखाड़ कर ठीकेदार द्वारा पुनः उसे सड़क निर्माण में प्रयोग किये जाने का आशंका जताई है , ग्रामीणों धीरज ,रमाशंकर आदि का कहना है कि सड़क निर्माण में केवल ऊपरी सतह पिसी को उखाड़ना है तो इसके साथ ही साथ नीचे पड़ी सोलिंग क्यो निकाला जा रहा है जरूर कोई ना कोई झोल है। उधर मौके पर जब पड़ताल की गई तो जेसीबी से सड़क की सोलिंग को उखाड़कर ट्रैक्टर के माध्यम से उसका ढुलान का कार्य हो रहा था ,साइट पर मौजूद मुंशी ने बताया कि यह पीएमजीएसवाई की सड़क है सड़क के नीचे की सुकृत की सोलिंग को जेई ने हटवाने को बोला है पूरे सड़क में डाला की सोलिंग लगभग 32 सेमी पड़ेगी और उसकी कुटाई होगी ,पुरानी निकाले गए सोलिंग को बताया कि इसे अंबेडकर मैदान में डम्प करवाया जा रहा है जब कोई कम बजट की सड़क बनवानी होगी तो उसमें इसका प्रयोग विभाग के निर्देशानुसार किया जाएगा।इस मामले में वर्क के इंचार्ज अवर अभियंता संतोष मौर्या ने बताया कि सड़क की केवल ऊपरी सतह को स्क्रेपिंग करना है नीचे से कुछ नहीं निकालना है अगर ऐसा है तो गलत है केवल सड़क के बीच पड़ने वाले नदियों के पुलियों से चढ़ाई को कम करने के लिए वहां से सड़क के नीचे पड़ी सोलिंग हटवाने के लिए बोला गया था जिससे आसानी से बड़े वाहन चढ़ाई चढ़ सके।

0 Response to "अजब हाल पुराने सड़क को स्क्रेपिंग के आड़ में निकलवाई जा रही सुकृत डोलोमाइट"

एक टिप्पणी भेजें