सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- युवक ने फांसी के फंदे लटक की आत्म हत्या

अनपरा- युवक ने फांसी के फंदे लटक की आत्म हत्या

अनपरा/सोनभद्र- अनपरा कोतवाली के रेनुसागर क्षेत्र अंतर्गत रमेश बैसवार उर्फ नेपाली उम्र 23 वर्ष पुत्र अंतू बैसवार निवासी पश्चिमी परासी वार्ड नं-10 बैसवार धर्मशाला समीप के युवक ने अपने ही घर के बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटक जीवन लीला समाप्त कर लिया ! गुरुवार की देर शाम परिजनों द्वारा युवक के बंद कमरे को खुवालने को लेकर काफी प्रयास के बाद भी कमरे का दरवाजा ना खुलने पर डायल 112 को सुचित किया गया पहुंची पुलिस की मदद से काफी प्रयास के बाद बंद दरवाजे को तोड़ते ही युवक को फंदे से लटकते देख परिजनों में हड़कंप मच गया ! 

इस दौरान युवक को फंदे से उतार तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय डिबूलगंज के लिए रेफर कर दिया ! जिसे चिकित्साधिकारी वी.के सिंह ने युवक को मृतक घोषित कर दिया ! घटना मामले की सुचना मिलते ही पहुंचे अनपरा कोतवाली प्रभारी श्रीकांत राय एवं चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया गया !

वही इस घटना से परिजनों सहित आस पास के लोग शोक में डूबे हुए हैं !

Related Posts

0 Response to "अनपरा- युवक ने फांसी के फंदे लटक की आत्म हत्या"

एक टिप्पणी भेजें