सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
झिंगुरदह झांपी दह में नहाने के दौरान कृष्णशिला का लोको पायलट लापता

झिंगुरदह झांपी दह में नहाने के दौरान कृष्णशिला का लोको पायलट लापता

अनपरा/सोनभद्र- अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औड़ी झिंगुरदा बार्डर स्थित हनुमान मंदिर समीप झांपी दह नदी में नहाने के दौरान कृष्णशिला रेलवे स्टेशन पर तैनात एक लोको पायलट लापता हो गया हैं जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।  बताया जा रहा है कि कृष्णशिला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत चार इंजीनियर जो लोको पायलट व अन्य पदों पर अलग अलग डिवीजन में कार्यरत हैं ! 

मंगलवार को झिंगुरदह  स्थिति  हनुमान मंदिर दर्शन पूजन व घूमने के लिये गये थे जिसमें सहायक लोको पायलट मनीष कुमार s/o गोपाल प्रसाद उम्र तकरीबन 26 वर्ष मूल निवासी तुल्सीमंदि,ख़िरनिताल,गुलजारबाग ,पटना,बिहार हाल पता बीना कालोनी में अपने तीन दोस्त सिंकदर कुमार,सुमित सागर ,प्रशांत सागर शामिल थे पुलिस के अनुसार मनीष व प्रशांत दोनो नहाने के लिये नदी में चले गये जबकि सिकन्दर व सुमित पास के जंगल मे घूमने लगे कुछ ही देर बाद मनीष नहाते नहाते लापता हो गया। जब इसकी भनक प्रशांत को लगी तो प्रशांत पानी से निकल कर सिकन्दर व सुमित को मनीष के लापता होने की सूचना दी।   

घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे रेनुसागर पुलिस के जवानो ने मनीष की काफी खोजबीन की परंतु मनीष का कही आता पता नही चला मनीष का कपड़ा और मोबाइल फोन नदी के किनारे ही पडा हुआ था अंदाजा लगाया जा रहा है कि मनीष गहरे पानी मे समा गया होगा रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत की पर मनीष का कही अता पता नही चला रात हो जाने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया है। रेनुसागर चौकी प्रभारी वंश नरायण राय ने बताया कि बुधवार की अल सुबह फिर से रेस्क्यू शुरु किया जाएगा घटना से कृष्णशिला रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया संबंधित अधिकारी भी मामले को  गंभीरता लेकर जांच में जुटे हुये है।

0 Response to "झिंगुरदह झांपी दह में नहाने के दौरान कृष्णशिला का लोको पायलट लापता"

एक टिप्पणी भेजें