अनपरा- सोशल मीडिया पर उन्मादी पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनपरा। सोनभद्र- सामाजिक और धार्मिक वातावरण को अगर आप सोशल मीडिया के माध्यम से दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं तो यह आप को जेल की हवा भी खिला सकता है। एक ऐसे ही मामले में अनपरा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।
अनपरा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अनपरा थाना अंतर्गत नूरिया मोहल्ला के रहने वाले नूर मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद नाम का युवक फेसबुक और ट्विटर पर हिंदू मुस्लिम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालता था, जिससे सामाजिक और धार्मिक उन्माद फैल रहा था।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की जिसके बाद हरकत में आए एसएचओ ने कार्रवाई करते हुए नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मु. अप. सं. -59/21 धारा 67 आई टी एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
उन्होंने सचेत किया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट ना लगाएं अन्यथा उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
excellent job by our police force
जवाब देंहटाएं