सोनभद्र - सीआईएसएफ जवानों से भरी रोड वेज बस खाई में गिरी,एक जवान की मौत,दर्जनों घायल
-13 जवान घायल, दो वाराणसी रेफर
गुरमा,सोनभद्र। राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के चौथे मोड पर बीती रात को चुनाव ड्यूटी जा रहे सीआईएसएफ जवानों से भरी रोडबेज बस अनियंत्रित होकर तकरीबन 100 फीट खाई में जा गिरी। इस घटना में एक जवान की मौत हो गई। बता दें की चुनाव ड्यूटी के लिए कुशीनगर जनपद से सीआईएसएफ जवानों को लेकर जनपद सोनभद्र के ओबरा जा रहे थे। रात करीब 12 बजे मारकुंडी घाटी के चौथे मोड पर उतरते समय अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में कृष्ण वीर सिंह 45 पुत्र जोगेंद्र सिंह,निवासी सलोनी, बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ जिला अस्पताल पहुंचे रहे। जिला अस्पताल में एम्बुलेंस से घायल आठ जवानों को लाया गया। जिसमें सीआईएसएफ विजश राठौर 32, एमएम वेग 45, के चन्द्रईया 32, एसएल नायक 40, टी बाला कृष्णा 35, रमेश 45, एस गौड़ा 50, रजनीश 35 वर्ष को भर्ती कराया। घायलों में जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए चिकित्सक ने सीआईएसएफ जवान टी बाला कृष्णा 35 वर्ष,हवलदार एम एम वेग 45 वर्ष को रेफर कर दिया। इसके अलावा जय प्रसाद 40, यू श्रीनिवास राव 51, सुरेश 35, इंद्र जीत कुमार 32, अरुण कुमार 30 वर्ष को दवा इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
भगवान कृष्ण वीर सिह की आत्मा को शान्ती प्रदान करे
जवाब देंहटाएंBahut hi dukhad samachar hai..
जवाब देंहटाएंSabko himmat de