सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-परसवार राजा गांव मे सडक निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार

सोनभद्र-परसवार राजा गांव मे सडक निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार


सोनभद्र। शक्तिनगर। परसवार राजा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर दो मे सडक निर्माण के कार्य मे मिलावटी बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। परसवार राजा गांव के वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों को लंबे अर्से बाद खस्ताहाल सडक से छुटकारा मिलने की आस पर सडक निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा पानी फेरा जा रहा है जहां निर्माण कार्य मे एनसीएल की खदानों से निकलने वाले ओबी की बालू को मिक्स कर अच्छे बालू मे मिलावट कर इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्य करा रहे ठेकेदार का कहना है की इससे पकड मजबूत होगी जो जनता की आखों मे धुल झोकने का काम कर रहे है। वर्षों बाद परसवार राजा वार्ड दो के ग्रामीणों के अच्छे सडक के सपनो पर ठेकेदार द्वारा पानी फेरा जा रहा। वहीं मिस्त्री का कार्य भी अनस्किल्ड व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है। ज्यादा पैसा कमाने की चाह मे नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा। सीमेंट की मात्रा भी सही से नहीं मिलाया जा रहा। जीरो टोलरेंस वाली सरकार मे खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा इन्हीं ठेकेदार द्वारा खडिया ग्राम पंचायत मे भी सडक निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें लोकल बालू भूस्सी का इस्तेमाल किया गया है। देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी मौन रहते है या कार्वाई के नाम पर कोरम पुरा किया जायेगा। इस मामल में ग्राम प्रधान से वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है !

0 Response to "सोनभद्र-परसवार राजा गांव मे सडक निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार"

एक टिप्पणी भेजें