
ब्रेकिंग"अनपरा लैंको परियोजना में बड़ा हादसा, कई श्रमिक घायल
Baca Juga
दीपू शर्मा/ विशाल जयसवाल/अनपरा/सोनभद्र- 1200 मेगावाट की अनपरा सी लैंको परियोजना में 600 मेगावाट की यूनिट नम्बर दो के अनुरक्षण कार्य के दौरान ब्वायलर का भाड़ा रविवार की अल सुबह गिरने से कई श्रमिको के घायल होने से परियोजना में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यूनिट नम्बर दो के ब्वायलर अनुरक्षण के लिये 80 मीटर ऊँचाई पर लगाया गया भाड़ा भरभरा कर गिर जाने से कार्य कर रहे कई श्रमिक घायल हो गये है। सूत्रों की माने तो कई श्रमिक अभी भी ब्वायलर में लगे भाड़े के मलबे में फसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है।
0 Response to "ब्रेकिंग"अनपरा लैंको परियोजना में बड़ा हादसा, कई श्रमिक घायल"
एक टिप्पणी भेजें