अनपरा- बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर मौत
(बाइक सवार शिक्षक सतीश गुप्ता की फाइल फोटो)
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा थाना क्षेत्र के काशीमोड़ बस स्टैंड समीप तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित UP64AT5055 बोलेरों ने बाइक सवार व्यक्ति को अपने चपेट में लेते हुए सड़क किनारे खड़े साईकिल व लगे टेन सेट में जा घुसी !मिली जानकारी अनुसार रणहोर ग्राम सभा के विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ बाइक सवार सतीश गुप्ता पुत्र पूर्व में रहे राजकीय इंटर कालेज अनपरा के अध्यापक आर पी गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी काशी मोड़ बजरंग नगर जो की मार्केट से अपने घर बजरंग नगर की ओर जा रहे थे तभी अनपरा मार्केट से डिबुलगंज की ओर जा रही तेज़ रफ़्तार UP64AT5055 बोलेरों का चालक नशे में धूत होने के कारण अनपरा कॉलोनी गेट नंबर 1 समीप बाइक सवार सतीश गुप्ता के वाहन को पीछे से रौदते हुए काशीमोड़ बस स्टैंड के सड़क किनारे लगे शेड सायकल को तोड़ते हुए दुकान में चला गया।
0 Response to "अनपरा- बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर मौत"
एक टिप्पणी भेजें