सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अवैध कब्जा मुक्त कराने की तैयारी जोरों पर,ऊर्जांचल में चलेगा बुलडोजर

अवैध कब्जा मुक्त कराने की तैयारी जोरों पर,ऊर्जांचल में चलेगा बुलडोजर

- ध्वस्तीकरण कार्रवाई से पहले एनसीएल सिक्योरिटी ने घेराबंदी कराया।

- अवैध कब्जा मुक्त कराने की तैयारी जोरों पर, ऊर्जांचल में चलेगा बुलडोजर।

शक्तिनगर - एनसीएल खड़िया परियोजना की सरकारी जमीन पर  कब्जा कर बनाए गए होटल व दुकान को ध्वस्तीकरण कर कब्जा मुक्त कराए जाने की तैयारियों के क्रम में एनसीएल खड़िया राजस्व व सुरक्षा विभाग द्वारा चिन्हित स्थान के आसपास घेराबंदी करा दी गई। बांस बल्ली व रस्सियों के सहारे सुरक्षित घेरा बनाकर करवाई वाले स्थान को सुनिश्चित किया गया। शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।

एनसीएल खड़िया की जमीन पर जबरन कब्जा कर शक्तिनगर बस स्टैंड में बने होटल व होटल के बगल में दुकान को कब्जा मुक्त करने हेतु चार मई की तिथि निश्चित की है और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। ध्वस्तीकरण की करवाई से एक दिन पूर्व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में एनसीएल खड़िया सुरक्षा कर्मियों द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की गई। एनसीएल खड़िया की तरफ से राजस्व अधिकारी राजाराम यादव, बीना चौकी प्रभारी अश्वनी राय,सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह और एनसीएल खड़िया एसआई शिवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

होटल व दुकान के बाहर एनसीएल खड़िया द्वारा न्यू टीचर्स का किया गया है जिसमें चार मई को ध्वस्तीकरण से पूर्व होटल और दुकान को खाली करने का निर्देश दिया गया है। समय-समय पर एनसीएल खड़िया सुरक्षा विभाग द्वारा होटल के बाहर लाउडस्पीकर से घोषणा किया गया कि होटल को गिराने की कार्रवाई होनी है, उससे पुर्व होटल व दुकान को खाली कर दें।

वहीं आसपास के जनमानस में चर्चा जोरों पर है कि पहले भी दो बार होटल को गिराने का नोटिस दिया जा चुका था लेकिन पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था ना होने के कारण ध्वस्तीकरण की करवाई नहीं हो सकी। लोग आ रहे हैं क्या इस बार करवाई होगी या फिर से हो-हल्ला के बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।




0 Response to "अवैध कब्जा मुक्त कराने की तैयारी जोरों पर,ऊर्जांचल में चलेगा बुलडोजर"

एक टिप्पणी भेजें