सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
उमाशंकर यादव  बने सब इंस्पेक्टर, लोगो मे हर्ष

उमाशंकर यादव बने सब इंस्पेक्टर, लोगो मे हर्ष

  उमाशंकर यादव  बने सब इंस्पेक्टर, लोगो मे हर्ष,   


 
                                           सोनभद्र l पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने उमाशंकर यादव को सब इंस्पेक्टर के पद पे प्रोन्नत होने के बाद स्टार लगाकर उन्हे सब इंस्पेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण कराया। प्रदीप सिंह चंदेल ने वर्दी में स्टार लगाकर सब इंस्पेक्टर के पद पर परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सब इंस्पेक्टर बनने के बाद उमाशंकर यादव ने बताया कि पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है। उमाशंकर यादव जौनपुर जलालपुर के रहने वाले हैं। उमाशंकर यादव मिर्जापुर,जीआरपी पीलीभीत,बाराबंकी सुल्तानपुर मे रह चुके हैं। उमाशंकर यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिलने के बाद मुझे खुशी मिली है और निस्वार्थ सेवा से काम करना ही मुख्य मकसद है। बताते चले कि अपने मिर्दुल स्वभाव के कारण उमाशंकर जी जनता के बीच काफी लोकप्रिय है l 

0 Response to "उमाशंकर यादव बने सब इंस्पेक्टर, लोगो मे हर्ष "

एक टिप्पणी भेजें