सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा-नहीं होगी पानी की किल्लत, टैंकर से बुझेगी प्‍यास

अनपरा-नहीं होगी पानी की किल्लत, टैंकर से बुझेगी प्‍यास

दीपू शर्मा/विशाल जयसवाल/अनपरा /सोनभद्र-अनपरा नगर पंचायत परिक्षेत्र अन्तर्गत कुछ वाड हिस्सों मे गर्मी का आगाज होते ही पानी की किल्लत शुरू हो गयी है। जिसके कारण पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है पानी की समस्या से निपटने के लिए समाज सेवियों ने वाड के विभिन्न जगहों पर पानी की कमी के कारण परेशान लोगों को राहत दिलाने को लेकर लैंको सीएसआर के तहत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया हैं। समाज सेवियो ने बताया कि वार्ड का दौरा करके समस्या ग्रस्त इलाकों में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।
इस दौरान  वाड नंबर 3,4,10 में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी अन्य समस्याग्रस्त वाड में पानी टैंकरों के माध्यम से भेजना शुरू करवा दिया गया है।जिससे बाद जलपूर्ति को लेकर लोगो में खुशी की लहर है अब लोगों को पानी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा पानी समयानुसार घरों तक पहुंचाने के लिए भी टैंकर चालकों को हिदायतें भी दी गई हैं ! इसमें मुख्य रूप से समाज सेवी पंकज मिश्रा अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान,क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला गुप्ता व समाजसेवी शहजाद अली का विशेष योगदान रहा।

0 Response to "अनपरा-नहीं होगी पानी की किल्लत, टैंकर से बुझेगी प्‍यास"

एक टिप्पणी भेजें