सोनभद्र-चुनाव के मद्देनजर शाहगंज थाने की सराहनीय पहल
(क्राइम ब्यूरो सुभाष पांडेय)
सोनभद्र - उत्तर प्रदेश में जबसे पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है तो गांव गली कूचे में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है गांव में प्रत्याशी भी निकल रहे हैं पब्लिक को रिझा रहे हैं और उनको तरह तरह के लोभ लालच भी दे रहे हैं वही भावी प्रत्याशी भी अब जनता के ऊपर दबाव बना रहे हैं और अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं उम्मीदवारों का सिर्फ एक ही मकसद है चुनाव जीतना और जनता को भी अब लुभाने का कार्य शुरू हो गया है तो वही सोनभद्र जिले के शाहगंज थाने की पुलिस भी एक अच्छी पहल की शुरुआत की है शाहगंज के थानेदार ने एक पोस्ट जारी कर थाना क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि गांव में कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब रुपया अथवा अन्य कोई वस्तु बाटता है तो उनके नंबर पर सूचित करें और यदि संभव हो सके तो शराब बांट रहे या पैसा का लालच देकर वोटरों को लुभा रहे प्रत्याशियों का वीडियो फोटो भी बनाकर व्हाट्सएप कर सकते हैं थानाध्यक्ष ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि सूचना देने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा और जो भी प्रत्याशी जनता में शराब पैसा के साथ अन्य चीजें बाटता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी हालांकि यह पोस्ट थाना अध्यक्ष द्वारा जारी किया गया तो थाना क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखी गई लेकिन गांव में थानेदार की इस पहल की काफी सराहना भी हो रही है !
0 Response to "सोनभद्र-चुनाव के मद्देनजर शाहगंज थाने की सराहनीय पहल"
एक टिप्पणी भेजें