ऊर्जान्चल कप क्रिकेट उद्घाटन में सिंगरौली ने ककरी को हराया
सोनभद्र- ऊर्जान्चल कप लैदर क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में सिंगरौली ने ककरी को 90 रनों से हरा दिया । क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी वीके सिंह ने किया । सिंगरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 वें ओवर में 137 रनों पर सिमट गई । सिंगरौली की तरफ से विशाल तोमर 27,डैनी,शशांक ने 20 रन बनाये । ककरी की तरफ से सतेंद्र, पंकज, रितिक ने 2- 2 विकेट लिए । जवाब में खेलने उतरी ककरी की टीम 9 वें ओवर में 47 रनों पर ही सिमट गई । ककरी की तरफ से सतेंद्र ने 16 रन, मनोज ने 12 रन बनाये । सिंगरौली की तरफ से विशाल तोमर ने 4,चंद्रप्रताप ने 3, बी.किरण 2 विकेट लिए । मैन ऑफ दी मैच विशाल सिंह तोमर को अमित शर्मा द्वारा मिला । इस मौके पर टीएन सिंह, वरिष्ठ क्रिकेटर राकेश शर्मा, अशोक राय,नरेंद्र पासवान दीपक गुप्ता, सोनू पनिका, अमित शर्मा, श्वेताभ, सुनील, ऋषभ, आयुष, मयंक आदि उपस्थित रहे । बुधवार को सिंगरौली और अनपरा के मध्य खेला जायेगा ।
0 Response to "ऊर्जान्चल कप क्रिकेट उद्घाटन में सिंगरौली ने ककरी को हराया"
एक टिप्पणी भेजें