सोनभद्र-विद्यालय के लिए निकला छात्र हुआ लापता,परिजनों में मचा हड़कंम
सोनभद्र- रॉबर्ट्सगंज के ब्रह्म नगर स्थित एमबीएम विद्यालय के लिए घर से निकला कक्षा 8 का छात्र हुआ लापता !
मिली जानकारी अनुसार रेलवे फाटक मझगांव रॉबर्ट्सगंज निवासी आलोक चौबे (हर्षित) पुत्र अरुण कुमार चौबे शनिवार की सुबह 7:30 बजे अपने घर से ब्रह्म नगर स्थित एमबीएम विद्यालय के लिए निकला था इस दौरान दोपहर दो बजे तक युवक का घर वापस न लौटने पर चिंतित परिजन द्वारा विद्यालय पहुंच अध्यापक लोगों से पूछ ताछ किया तो पता चला कि युवक विद्यालय में उपस्थित हुआ ही नहीं है जिसके बाद परिजनों में मचा हड़कंम परेशान परिजनों द्वारा लापता युवक की खोज बीन जारी है !
लापता युवक की पहचान लाल रंग का शर्ट और नीला पैंट पहना हुआ है और निले रंग की रेंजर सायकिल से है जिस किसी सज्जन को कही दिखाई दे कृपया 9936366500 या 9125831783 पर संपर्क करे ।।
0 Response to "सोनभद्र-विद्यालय के लिए निकला छात्र हुआ लापता,परिजनों में मचा हड़कंम "
एक टिप्पणी भेजें