सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
रेनुसागर कॉलोनी में संदिग्ध चोरी का जल्द होगा खुलासा

रेनुसागर कॉलोनी में संदिग्ध चोरी का जल्द होगा खुलासा


अनपरा/सोनभद्र। रेनुसागर पावर डिवीजन आवसीय परिसर में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक सविदाकार के आवास का ताला तोड़कर हज़ारों रुपये की चोरी कर लिये जाने से क्षेत्र  में हफकम्प मच गया है। बता दे कि रेनुसागर आवासीय परिसर निवासी  ठेकेदार नरेश शर्मा डी आर 35 आवास में रहते हैं फिलहाल वह जरूरी कार्य से अपने गृह जनपद पिलानी राजस्थान गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि चोरों द्वारा नरेश शर्मा के घर के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया गया है । चोरी की सूचना नरेश के परिजनों ने रेनुसागर पुलिस को दी है। हालांकि नरेश शर्मा ठेकेदार के आने के बाद ही पता चलेगा कि चोर क्या क्या चोरी कर ले गए । इस संबंध में रेनुसागर चौकी प्रभारी वंश नारायण राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया चोरी संदिग्ध है। वीआइपी एरिया जहाँ 24 घण्टे सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं वहा चोरी होना गले के नीचे नही उतर रहा है। हालांकि उक्त आवास की चाभी सविदाकार द्वारा जिस व्यक्ति को दी गई थी उनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही चोरी का खुलासा होगा।

0 Response to "रेनुसागर कॉलोनी में संदिग्ध चोरी का जल्द होगा खुलासा"

एक टिप्पणी भेजें