सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
नवोदय प्रवेश परीक्षा में केंद्र पर 512 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिस्मे 234 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जबकि 278 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे

नवोदय प्रवेश परीक्षा में केंद्र पर 512 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिस्मे 234 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जबकि 278 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे


अनुज कुमार/दुद्धि/सोनभद्र।कस्बे के दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को नवोदय प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई।परीक्षा सुबह 11:30 से शुरू हुई जो 1:30 बजे तक चली।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुद्धी परीक्षा केंद्र पर 512 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिस्मे 234 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जबकि 278 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे।उसी तरह

राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी में पंजीकृत परीक्षार्थी 720 थे जिसमें 357 उपस्थित रहे जबकि 363 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दुद्धी में दो परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुई।परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा तथा नवोदय विद्यालय से नामित प्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के परीक्षा केंद्र प्रभारी आर के पाठक ने बताया कि शासन के गाइडलाइंस के अनुसार बुधवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई।राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी में 720 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 357 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे।जबकि 363 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

0 Response to "नवोदय प्रवेश परीक्षा में केंद्र पर 512 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिस्मे 234 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।जबकि 278 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे"

एक टिप्पणी भेजें