चोपन चेयरमैन ने चोपन बैरियर चौराहे को शास्त्री चौराहा करने के लिए लिखा पत्र
चोपन चेयरमैन ने चोपन बैरियर चौराहे को शास्त्री चौराहा करने के लिए लिखा पत्र
चोपन/ सोनभद्र- नगर पंचायत चोपन की अध्यक्ष फरीदा बेगम ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व० देवेंद्र तिवारी " शास्त्री ” द्वारा जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के दृष्टिगत चोपन बैरियर चौराहे का नाम देवेंद्र शास्त्री चौराहा घोषित करने की मांग की ।
पत्र के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष फरीद बेगम ने कहा कि “ स्व०देवेंद्र तिवारी "शास्त्री"जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं । जिससे क्षेत्र के युवा व स्थानीय नागरिक प्रेरणा प्राप्त करते हैं , जो हमारे नगर पंचायत चोपन के अमूल्य धरोहर है तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन रहते हुए पूरे जिले का सर्वांगीण विकास कर क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किये है । उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि सोन नदी के दोनों पुल के बीच में जगह निष्प्रयोज्य है , उक्त खाली जमीन पर स्व० देवेंद्र शास्त्री की स्मृति में संगमरमर की आदमकद मूर्ति व बागवानी स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने की माँग की ।
0 Response to " चोपन चेयरमैन ने चोपन बैरियर चौराहे को शास्त्री चौराहा करने के लिए लिखा पत्र "
एक टिप्पणी भेजें