सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-आजीवीका समूह से जुड़ी महिला ने किया अचानक हंगामा  बीएम एम पर लागए गबन का आरोप

सोनभद्र-आजीवीका समूह से जुड़ी महिला ने किया अचानक हंगामा बीएम एम पर लागए गबन का आरोप

- सोमवार की दोपहर पौने एक बजे 100 – 150 की संख्या में ब्लॉक पहुँची समूह की महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन ,लगाए बीएमएम जगदीश  मुर्दाबाद के नारे

अनुज कुमार/दुद्धी/ सोनभद्र| एनआरएलएम कार्यालय दुद्धी में तैनात बीएमएम जगदीश चन्द्र  के कार्यप्रणाली से नाखुश आक्रोशित तकरीबन सौ से डेढ़ सौ समूह की महिलाओं ने आज दोपहर पौने एक बजे ब्लॉक पहुँचकर जमकर प्रदर्शन किया और और जगदीश भैया मुर्दाबाद के नारे लगाए,इसी दौरान ब्लॉक मुख्यालय पहुँची महिलाओं समूह से कुछ महिलाएं एनआरएलएम कार्यालय में बैठे बीएमएम जगदीश को पकड़ते हुए बाहर निकालने लगी ,

सूचना पर बीडीओ कार्यालय के ठीक सामने एनआरएलएम कार्यालय तुरंत पहुँचे बीडीओ अनिल कुमार वर्मा ने बीएमएम का बीच बचाव किया और महिलाओं की शिकायत को सुना ,महिलाएं बीएमएम जगदीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जगदीश कुमार आये दिन ग्राम संगठन पर दबाव बनाते है और हटाने की धमकी देकर ब्लेक  चेक कटवाते है कहते है कि संकुल संघ में जमा करना है जबकि वह पैसा संकुल संघ में जमा भी नहीं होता ,वहीं समूह सखियों को मानदेय भी कई माह से नहीं दिया जा रहा है ,महिलाओं ने आरोप लगाया कि अकेले एनआरएलएम कार्यालय दुद्धी में करोड़ो रूपये गबन किये गए है ,जहाँ सरकार एक तरफ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समूह बनाकर पैसा भेज रही है वहीं यहां के अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरकर उन पैसों की बंदरबाट कर रहे है !

,महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीएमएम उनसे आये दिन दुर्व्यवहार करता है और दबाव बनाकर आएदिन ग्राम संगठनो( विओ) से  चेक कटवाता है और जब कोई आवाज उठाता है तो उसे समूह से हटवाने की धमकी देता है , महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीएमएम जगदीश चंद्र रावत ऑपरेटर ब्रिजेश कुमार व अन्य स्टाफ़ समूह में कार्यरत गरीब व निर्धन समूह सखियों को हटाकर अपने फेवर के सक्षम महिलाओं को रोजगार से जोड़कर कार्य कराया जा रहा है , आरोप लगाया कि संकुल संघ के अधिकारियों को 500रुपये से 1000 देकर ब्लेंक चेक पर साइन करवाया जाता है ,आवाज उठाने पर उन्हें पद से हटाने की धमकी दी जाती है | 

आरोपों के दौरान हंस रहे बीएमएम जगदीश को बीडीओ के बगल में खड़े देख महिलाओं ने चप्पल लेकर दौड़ा दिया ऐसा होते देख बीएमएम पिटाई की डर से कार्यालय में घुस कर दरवाजा बंद कर पीछे के रास्ते फरार हो गए और घंटो इन्तेजार के बाद भी वहां नहीं आये ,इस दौरान पुलिस के एसआई संजय सिंह भी मय फोर्स धमक पड़े और समूह की महिलाओं को समझाया ,अंत में समूह की महिलाओं ने अपना दल विधान सभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में बीएमएम हटाओ ,लाखों रुपये गमन की जांच , रुके मानदेय दिलाये जाने की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा , मामले में त्वरित कार्रवाई के आश्वाशन के बाद महिलाएं अपने अपने गांवों को रवाना हुई|

इस मौके पर पर प्रमिला देवी ,ममता देवी ,आकांक्षा गुप्ता ,शिवकुमारी देवी, फूलमती, उर्मिला ,कलावती ,सुनीता देवी ,फुलमतिया देवी सहित सैकड़ों महिलाएं आक्रोशित मुद्रा उपस्थित रहीं।इस संबंध में बीएमएम से पक्ष जानने को वार्ता करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका|

0 Response to "सोनभद्र-आजीवीका समूह से जुड़ी महिला ने किया अचानक हंगामा बीएम एम पर लागए गबन का आरोप "

एक टिप्पणी भेजें