
ब्रेकिंग"अनपरा-ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
Baca Juga
वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सिदहवा से लेकर बैरपान तक करीब दर्जनों अवैध संचालित वाशिंग सेंटरों के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका जताने को लेकर अनेकों समाचर पत्रों के जरिए खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान मे नहीं लिया गया जिसका खामियाजा राहगीर को अपनी जान गवानी पड़ी वाशिंग सेंटर के पटरियों की दोनों छोरो पर कोल परिवहन की लंबी कतारें लगा खड़ी होने से आयेदिन राहगीर काल के गाल समा रहे है ! दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों द्वारा मुख्य मार्ग को जाम करने से आवागमन बाधित हुआ ! सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास जारी है लेकिन लोग उचित मुआवजे की मांग को लेकर ख़बर लिखें जानें तक सड़क पर डटे रहे ! घटना स्थल पर मय पुलिस बल मौजूद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाइ में जुटी हुई है !
0 Response to "ब्रेकिंग"अनपरा-ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत"
एक टिप्पणी भेजें