50 वर्षों से रह रहे लोगों को NTPC कर रही है बेघर करने की तैयारी
शक्तिनगर/सोनभद्र- पिछले सप्ताह कोटा ग्राम पंचायत में NTPC शक्तिनगर के भू सम्पदा अधिकारी तहसीलदार और थानेदार नागेश सिंह मयफोर्स कोटा पंचायत में लोगों के बने हुए घरों का सर्वे करने पहुंचे थे, जानकारी लेने पर पता चला कि NTPC कोटा बस्ती को खाली कराने की तैयारी कर रही है और अब अब NTPC के अनुसार घरों को खाली कराने के लिए गांव के एक एक ब्यक्ति के घर को तोड़ने का विचार कर रही है जानकारी मिलते ही आधे शतक से रह रहे लोग भयभीत हो गए,NTPC प्लांट बनने से पूर्व आकर बसे लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर परियोजना बनाने में मदद किये और अब फरमान जारी किया जा रहा है कि घरों को खाली करने के लिए तैयार रहिए !गांव के लोगों ने तत्काल एक आंदोनल करने की योजना बनाने के लिए पंचायत भवन कोटा में इकट्ठा हुए है और यह प्रतिज्ञा ली कि किसी एक ब्यक्ति का भी घर हम नही तोड़ने देंगे,भले उसके लिए आंदोलन करना पड़े बैठक में सैकड़ों लोग से ज्यादा उपस्थित रहे,ग्राम पंचायत के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के साथ आशीष चौबे मिथलेश पांडेय यस के दास विजयानंद उपस्थित रहे !
0 Response to "50 वर्षों से रह रहे लोगों को NTPC कर रही है बेघर करने की तैयारी"
एक टिप्पणी भेजें