सोनभद्र- वन भूमि में बने अबैध मकान और अतिक्रमण को बुलडोजर से धराशायी कर दिया गया
प्रभागीय बनाधिकारी रेनेकुट के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर पिपरी धीरेंद्र कुमार मिश्र,संजय शर्मा,राजकुमार मौर्य,वन कर्मी मय असलहा वाचर के साथ उपनिरीक्षक बिनोद यादव,भारी पुलिस बल,महिला आरक्षी के साथ सुरक्षा ब्यवस्था में डटे रहे।बुलडोजर के साथ पहुचे वन विभाग के द्वारा गिराए जा रहे अबैध अतिक्रमण के दौरान अतिक्रमण कारी महिला एवम बच्चों द्वारा नोक झोंक होती रही।माहौल गरमाता देख स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकारी के परिजनों को महिला पुलिस बल के द्वारा थाने उठा ले जाया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट मनमोहन मिश्र ने बताया कि अतिक्रमण की गई उक्त जमीन 1599 क 0,2425 हेक्टेयर पर कब्जा किया हुआ था जिसका वा द जनपद न्यायालय सेशन कोर्ट में चल रहा था जो इसी माह जुलाई में खारिज कर दिया गया। न्यायिक प्रक्रिया में होने के कारण पूर्व में यह अतिक्रमण खाली नही कराया जा सका न्यायालय के निर्णयोपरांत आज यह अतिक्रमण खाली कराया गया।इस जमीन पर किसी और को कब्जा नही होने दिया जाएगा चिन्हाकित कर घेरवा दिया जाएगा। वन विभाग के इस कार्यवाई से अबैध कब्जेधारियों में हड़कम्प मच गया।इस मौके पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार विशाल पासवान,कानूनगो ,लेखपाल भी मौजूद रहे।
0 Response to "सोनभद्र- वन भूमि में बने अबैध मकान और अतिक्रमण को बुलडोजर से धराशायी कर दिया गया"
एक टिप्पणी भेजें