सोनभद्र-NHRM खाते से 92 लाख रुपए गायब होने का मामला एक हफ्ते बाद जांच में जुटी साइबर सेल की टीम
(क्राइम ब्यूरो सुभाष पांडे)
सोनभद्र - जिले का स्वास्थ्य महकमा कितना बेपरवाह हो गया है अब सहज अंदाजा लगाया जा सकता है सोनभद्र का स्वास्थ्य विभाग सरकारी कामकाज छोड़ अवैध वसूली में लगा है साथ ही मोटी रकम लेकर जिले में अवैध अस्पताल की रेल लाइन बिछा दी इन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को इतना तक पता नहीं कि सरकारी कामकाज पर साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों की नजर पड़ गई है दरअसल मामला एक हफ्ते पुराना है स्वास्थ्य विभाग के NHRM खाते से साइबर अपराधियों ने 92 लाख रुपए गायब कर दिया है इतनी बड़ी रकम गायब होने के 4 महीने बाद स्वास्थ्य महकमा को मालूम पड़ा अगर विभाग के अधिकारियों के अनुसार माने तो इतनी बड़ी रकम एक बार मे नहीं बल्कि 25 बार में साइबर अपराधियों ने खाता हैंग कर पैसा गायब किया और यह पैसा झारखंड बिहार के कुल 4 खातों में भेजा गया है !
जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ को हुई तो अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई और सीएमओ ने तत्काल एक तहरीर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया पुलिस अधीक्षक ने मामला एक लाख रुपए से अधिक होने पर इस पूरे प्रकरण को मंडल के साइबर सेल के टीम को सौंपा जिसके बाद अब मंडल की साइबर सेल की टीम एक हफ्ते बाद सोनभद्र के सीएमओ कार्यालय धमक पड़ी और NHRM के खाते से गायब 92 लाख रुपए की जांच शुरू कर दी जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है !
- अब सवाल यह खड़ा होता है कि साइबर अपराधियों ने एनएचएम के खाते से लगभग 4 महीने में 92 लाख रुपए गायब कर दिया अगर स्वास्थ्य विभाग इतना बेपरवाह नहीं है तो आखिर 4 महीने तक विभाग के अधिकारी क्या कर रहे थे !
0 Response to "सोनभद्र-NHRM खाते से 92 लाख रुपए गायब होने का मामला एक हफ्ते बाद जांच में जुटी साइबर सेल की टीम"
एक टिप्पणी भेजें