सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

- 3 माह पहले सील किया गया था अस्पताल परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

(सुनील सिंह कुशीनगर)बिशनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बाजार के टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई परिजनों ने हंगामा किया तो अस्पताल संचालकों ने सभी को भवन से बाहर निकालकर ताला बंद कर फरार हो गए ।नाराज लोगों ने वही शव रखकर हंगामा किया जानकारी होने पर बिशनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

बिशनपुरा बरीयापट्टी गांव के टोला बहपुरवा निवासी कुसुम देवी 45 वर्षीय पत्नी बुधई के पेट में दर्द था।  बृहस्पतिवार को दोपहर में परिजन इलाज के लिए दुदही टैक्सी स्टैंड स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद चिकित्सक ने बच्चेदानी में गम्भीर बीमारी की बात कह कर तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी ।इसके लिए ₹10000 हजार  की डिमांड की गई।

पुत्री अनीता ने बताई शाम 6:00 बजे ऑपरेशन के दौरान माँ कुसुम की  मौत हो गई।

0 Response to "ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत"

एक टिप्पणी भेजें