सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-आर्य समाज की मान्यता पर आधारित हवन-भजन कार्य क्रम संपन्न हुआ

सोनभद्र-आर्य समाज की मान्यता पर आधारित हवन-भजन कार्य क्रम संपन्न हुआ

डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया मे आज शैक्षणिक सत्र 2021-22  के पहले दिन शिक्षको के शुरुवात के अवसर पर सर्व प्रथम आर्य समाज की मान्यता पर आधारित हवन - भजन कार्य क्रम संपन्न हुआ

(राजेश शर्मा की रिपोर्ट)

शक्तिनगर/सोनभद्र--डी ए वी पब्लिक स्कूल खडिया मे आज शैक्षणिक सत्र 2021-22  के पहले दिन शिक्षको के शुरुवात के अवसर पर सर्व प्रथम आर्य समाज की मान्यता पर आधारित हवन - भजन कार्य क्रम संपन्न हुआ। प्राचार्या श्रीमती संध्या पाण्डेय ने अपने सह कर्मियों के साथ हवन -भजन कर नये सत्र के पठन- पाठन एवं सभी गतिविधियों को सुचारु रूप से संपन्न होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।साथ ही साथ उन्होंने गीता के कर्मवाद पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी लोग अपनी नई उर्जा के साथ इस नये सत्र के लिए बच्चों की विकासात्मक गतिविधियों हेतु पूरे मनोयोग से कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें। उन्होंने “विद्या ददाति विनयम” पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्या दान सबसे बड़ा दान है, विद्या से ही व्यक्ति एवं समाज मे योग्यता आती है।

01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक विद्यालय मे संपन्न होने वाले रिफ्रेशर् कोर्स के माध्यम से सभी शिक्षक शिक्षण प्रविधियों के उपयोग को भली - भाँति व्यवहार मे लाने का अपना अनुभव साझा करेंगे।

कार्य क्रम के दौरान कोविद् 19 के लिए शासन से निर्धारित नियमों के पालन पर जोर दिया जा रहा है।

0 Response to "सोनभद्र-आर्य समाज की मान्यता पर आधारित हवन-भजन कार्य क्रम संपन्न हुआ"

एक टिप्पणी भेजें