काशी मोड़ पर डीजल टैंकर में लगी आग, मचा हड़कंप।
दीपू शर्मा /विशाल जयसवाल अनपरा। मुगलसराय से डीजल लेकर अनपरा के एक पेट्रोल पंप पर जा रहा एक टैंकर जैसे ही वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थिति काशी मोड़ के समीप पहुँचा अचानक टैंकर के टायरों में आग लग गयी जिससे आसपास हडकम्प मच गया।
देखते ही देखते मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ वाहनो की कतार लग गयी जिससे मुख्य मार्ग जाम हो गया। मुगलसराय से एक टैंकर डीजल लेकर औड़ी स्थिति दुर्गा फिलिंग स्टेशन को चला जैसे ही टैंकर काशी मोड़ के पास पहुँचा टैंकर के टायरों में आग लग गयी । चालक ने आग देखते ही टैंकर को खड़ा कर दिया। आग की उठती लपटों से आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया। चालक रामानन्द पांडेय ने स्थानीय राहुल, अभिषेक, राजू आदि की मदद से बालू व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया परन्तु आग बुझने की जगह बढ़ने लगी। सूचना पर पहुंचे अनपरा कोतवाल विजय प्रताप सिंह ने अनपरा परियोजना के दमकल कर्मियों को सूचना दी।
आनन फानन में दमकल कर्मियों ने पहुचकर आग पर काबू पाया तब तक मुख्य मार्ग पर दोनो तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया। बताया जा रहा है कि यदि दमकल कर्मी थोड़ी देर करते तो डीजल से भरा टैंकर आग का गोला बन सकता था। चालक रामानंद पाण्डेय ने बताया कि ब्रेक शु जाम होने के कारण टायरों में घर्षण शुरू हो गया था जिससे आग लग गयी।

0 Response to "काशी मोड़ पर डीजल टैंकर में लगी आग, मचा हड़कंप।"
एक टिप्पणी भेजें