सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
बीयर की केन व बोतल दोनों के दाम होंगे कम

बीयर की केन व बोतल दोनों के दाम होंगे कम

यूपी में शराब व बीयर के शौकीनों को एक अप्रैल से थोड़ी राहत मिलने वाली है। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में नई आबकारी नीति लागू होगी जिसके तहत बीयर के दाम कम होंगे जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़त होगी। दरअसल, प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब के ड्यूटी चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है बल्कि बीयर पर लगने वाले चार्ज को कम कर दिया है।

विभाग के इस कदम से बीयर की केन व बोतल दोनों के दामों में लगभग 20 रुपये की कमी आएगी। बता दें कि बीयर की बोतल व केन इस समय औसतन 130 रुपये का है जो कि कल यानी एक अप्रैल से 20 रुपये सस्ता हो जाएगा।

कहा ये भी जा रहा है कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष बीयर की बिक्री कम हुई है अत: खपत बढ़ाने के उद्देश्य से दामों में कमी की गई है। आकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक यूपी में बीयर की खपत केवल 17.28 करोड़ बोतल हुई है जो कि पिछले वर्ष 27.08 करोड़ बोतलों की खपत से करीब 36 प्रतिशत कम है।

0 Response to "बीयर की केन व बोतल दोनों के दाम होंगे कम"

एक टिप्पणी भेजें