सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा-होली सम्मेलन के दौरान देर रात तक बही काव्य की रसधार

अनपरा-होली सम्मेलन के दौरान देर रात तक बही काव्य की रसधार

अनपरा-सोनभद्र- बुधवार की रात अनपरा के काव्य-रसिक श्रोताओं के लिए एक यादगार तारीख़ बन गयी। अवसर पर लॉयन्स क्लब (रेणुसागर) द्वारा आयोजित होली-मिलन समारोह का, जिसे सादगीपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिग के साथ एवं कोविड संबंधी सरकारी दिशा निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए मनाया गया। लॉयन्स पदाधिकारियों द्वारा प्रवेश द्वार पर सैनिटाइज़र का प्रबंध एवं मास्क-वितरण भी किया गया। 
सुभाष ऑटो मोबाइल के मुक्ताकाश प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारम्भ दमोह से पधारी ख्यातिलब्ध कवयित्री एवं अभिनेत्री डॉ. काव्या मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। इससे पूर्व दीप-प्रज्ज्वलन विशिष्ट अतिथि श्री राकेश बाबू (ईआर हेड), लायन्स रीज़नल चेयर पर्सन सीताराम सिंह, लॉयन्स अध्यक्ष कैप्टन रोहित देव एवं आमंत्रित कविगण ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर डॉ. काव्या मिश्रा, जितेन्द्र जौहर, अज़ीम खान ने काव्य के विभिन्न रसों की कविताओं, गीतों, ग़ज़लों, छंदों व मुक्तकों से समाँ बाँध दिया। डॉ. काव्या मिश्रा ने सुरीली आवाज़ में अपनी बहुरंगी काव्य-प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया, वहीं प्रसिद्ध कवि जितेन्द्र जौहर ने अपनी हास्य-व्यंग्यपूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं को ख़ूब गुदगुदाया। 

इस अवसर पर लॉयन प्रेसीडेंट कैप्टन रोहित देव, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सुभाष यादव, जेई एसोसिएशन के सचिव सत्यम् यादव, कोषाध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव, सीताराम सिंह (रीजनल चेयर पर्सन), नीलम सिंह, रीना गुप्ता, माया पुरी, माधुरी श्रीवास्तव सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि जितेन्द्र जौहर ने किया। आयोजन में लॉयन्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेनू श्रीवास्तव एवं लॉयन सचिव शशि चंद्रा की सक्रिय भूमिका रही।


0 Response to "अनपरा-होली सम्मेलन के दौरान देर रात तक बही काव्य की रसधार"

एक टिप्पणी भेजें