सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव के मद्देनजर किया रूट मार्च

सोनभद्र-प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव के मद्देनजर किया रूट मार्च

(संवाददाता @अनुज कुमार)

विंढमगंज/सोनभद्र| आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने पीएसी ,पुलिस लाइन फोर्स तथा थाना विंढमगंज के फोर्स के साथ मुड़ीसेमर ,मेदिनीखाड़,पटेलनगर व में एरिया रूट मार्च किया और लोगों को भयमुक्त माहौल दिया|लोगों से वार्ता कर निष्पक्ष रुप से चुनाव में भाग लेने की अपील की तथा किसी के दबाव में मतदान न करने तथा किसी भी प्रकार की शांति भंग ना किये जाने की अपील की |

किसी प्रकार का प्रलोभन दिए जाने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने की बात कही| इसके साथ ही साथ कोविड 19 गाइडलाइंस को पालन करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए| कहा कि गांव में एक स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्रित ना हो

|
ग्रामीण मास्क लगाकर के रहे इसके साथ ही साथ मतदान के दौरान मास्क का प्रयोग करें | उन्होंने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग को टीकाकरण के लिए आह्वाहन किया और सभी प्रत्याशियों ,भावी प्रत्याशियों ,पूर्व जनप्रतिनिधियों तथा वर्तमान प्रधान के साथ वार्ता करके कोविड-19 के निर्देशों के पालन करने हेतु विस्तार से बताया|

0 Response to "सोनभद्र-प्रशासनिक अधिकारियों ने चुनाव के मद्देनजर किया रूट मार्च"

एक टिप्पणी भेजें