सोनभद्र-महर्षि कश्यप और महाराजा निषादराज गृहय की जयंती मनाई
(क्राइम ब्यूरो सुभाष पांडेय)
सोनभद्र - समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर महर्षि कश्यप और महाराजा निषादराज गुहय की जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि ऋषि-मुनियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप ऐसे महापुरुष थे जो हमेशा दूसरों की भलाई करते थे और हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का काम किया करते थे गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि महाराजा निषादराज ऐसे राजा थे जो हमेशा अपने दरबार में न्याय दिलाने का काम किया करते थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया एवं संचालन महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया जयंती समारोह में मुख्य रूप से दीनानाथ अग्रवाल ,अजीत मौर्या, अनिल प्रधान ,कामरान खान, रमेश यादव ,राजनाथ यादव, विनोद मौर्या, सुरेश कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे !
0 Response to "सोनभद्र-महर्षि कश्यप और महाराजा निषादराज गृहय की जयंती मनाई"
एक टिप्पणी भेजें