सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा-रोजगार की मांग को लेकर साईकिल से एनसीएल बीना का विस्थापित युवक निकला मुख्यमंत्री से मिलने

अनपरा-रोजगार की मांग को लेकर साईकिल से एनसीएल बीना का विस्थापित युवक निकला मुख्यमंत्री से मिलने


दीपू शर्मा विशाल जयसवाल बीना /सोनभद्र- नार्दर्न कोलफिल्डस लिमिटेड की बीना परियोजना मे संचालित संविदा कार्य अधिभार के खनन व अभिवहन के कार्य मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी बीजीआर-डेको मे रोजगार की मांग को लेकर ग्राम बांसी, थाना शक्तिनगर निवासी विस्थापित युवक शशि सिंह साईकिल से सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री से अपनी बात रखने के लिये निकल पडे है व खबर लिखे जाने तक फोन पर हुई बात मे उन्होने बताया कि वह हाथीनाला पहुंच चुके है। 

उनका कहना है कि रोजगार हेतु जारी लिस्ट मे उनका नाम है परन्तु उनके पास प्रभावी पैरवी नही होने के कारण रोजगार नही दिया जा रहा है व मनमाने तरीके से रोजगार हेतु जारी लिस्ट भी निरस्त कर दी गयी है। उनकी जमीन जाने के बाद उनके परिवार के पास आजिविका का कोई अन्य साधन नही है तथा ना ही उनके परिवार मे उनके अतिरिक्त कोई और कमाने वाला व्यक्ति है इससे पुर्व वह एनसीएल बीना मे ओबी कम्पनी मे काम कर प्राप्त मजदुरी से अपना जीवन व्यापन करते थे परन्तु इस बार उन्हे काम नही दिया गया। 

शशि सिंह ने रोजगार नही मिलने पर मुख्यमंत्री से मिलने जाने की सूचना जिलाधिकारी-सोनभद्र, पुलिस अधिक्षक-सोनभद्र, महाप्रबंधक एनसीएल बीना समेत सभी को दी थी परन्तु कोई पहल नही हुई जिसके कारण मजबुरी मे उन्हे यह कदम उठाना पडा है। 

एनसीएल की परियोजनाओ मे आउट सोर्सिंग कम्पनियो मे बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर है परन्तु इनमे विस्थापितो की भागीदारी शून्य है जिसके कारण आये दिन आन्दोलन भी रहते है परन्तु आज तक निर्णायक परिणाम नही निकल पाया है।

0 Response to "अनपरा-रोजगार की मांग को लेकर साईकिल से एनसीएल बीना का विस्थापित युवक निकला मुख्यमंत्री से मिलने"

एक टिप्पणी भेजें