सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
कोल कर्मचारियों के 11वें वेतन समझौते को लेकर की मांग

कोल कर्मचारियों के 11वें वेतन समझौते को लेकर की मांग


अनपरा/सोनभद्र- भारतीय मजदूर संघ कोल के प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी और महासंघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने एपेक्स सहित सभी प्रमुख बैठकों में 11वेन वेतन समझौते हेतु अविलम्ब कमेटी गठन की मांग की जा रही थी इसके उपरांत बाकायदा मंत्रालय को पत्र लिखकर भी 11वें वेतन समझौते के गठन की माँग की गई थी इसी के तारतम्य में कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को JBCCI-XI  के गठन हेतु पत्र लिखा एवं निर्देश दिए कोयला मंत्रालय ने अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि सभी स्टेकहोल्डर एवं कोयला कामगारों के हित में अविवादित वेज एग्रीमेंट जल्द से जल्द किया जाए एवं उसकी संपूर्ण जानकारी कोल मंत्रालय को प्रेषित की जाय यह पत्र 11वें वेतन समझौते के लिए निर्णायक निर्देश साबित होगा भारतीय मजदूर संघ इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे कर्मचारी हित के लिए बढ़ाया जाने वाला कदम बताया अब आगे संगठन माँग करता है कि इस पत्र द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन कर कोल इंडिया जल्द से जल्द 11वें वेतन समझौते हेतु कमेटी गठित कर अविलम्ब बैठक लेकर 1 जुलाई 2021 से पूर्व समझौते की कार्यवाही पूर्ण करें । इसकी जानकारी अरुण कुमार दुबे महामंत्री बी के के एम एस,बी एम एस ने दी !

0 Response to "कोल कर्मचारियों के 11वें वेतन समझौते को लेकर की मांग"

एक टिप्पणी भेजें