1.500 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को वंश नरायण रॉय ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनपरा/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मादक पदार्थ एवं तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपराध एव अपराधियो की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के निर्देशन पर रेनुसागर चौकी प्रभारी वंश नरायण रॉय क्षेत्र में भ्रमण पर थे इसी बीच जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि अमर पनिका पुत्र राम प्रसाद पनिका निवासी रेनुसागर शिव मंदिर गरबन्धा के स्थानीय क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा साथ लेकर घूम रहा है।
सूचना पर प्रभारी चौकी अपने मय हमराह का0 विश्वम्भर रॉय,का0 शशिकांत द्वारा शिव मन्दिर के पास से पकड़ कर तलाशी लिया गया तो आरोपी के कब्जे से 1.500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस सम्बंध में थाना अनपरा द्वारा मु0अ0स0-67/20 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में आरोपी को जेल भेजा दिया।
0 Response to " 1.500 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को वंश नरायण रॉय ने गिरफ्तार कर भेजा जेल"
एक टिप्पणी भेजें