सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
उर्जान्चल जन कल्याण समिति ने कोविड19आपदा में चलाया निःशुल्क संजीवनी एक्सप्रेस

उर्जान्चल जन कल्याण समिति ने कोविड19आपदा में चलाया निःशुल्क संजीवनी एक्सप्रेस


अनपरा/सोनभद्र- उर्जान्चल जन कल्याण समिति उर्जाचंल परिक्षेत्र में विगत 25 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र व राष्ट्रीय आपदाओं में सक्रिय भूमिका निभातीं आ रही है वर्तमान में कोविड 19 जैसी महामारी से पुरे देश के सामने बहुत बड़ा संकट चुनौती के रूप में खड़ा है जिसका मुकाबला हम सब मिलकर करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी !

उसी कड़ी में उर्जाचंल जन कल्याण समिति ने अपने संसाधनों द्वारा ओक्सीजन युक्त निशुल्क एम्बूलैंस सेवा का शुभारंभ किया है जिससे कोविड से संक्रमित व्यक्तियों को इलाज के लिए प्रशासन द्वारा संचालित निर्धारित अस्पताल में पहुंचाने में सहायता मिलेगी !

साथ ही साथ समिति द्वारा घर पर आइशयोलेट हुए व्यक्तियों को फ्री आक्सीजन सिलिंडर मय रेगुलेटर,ओक्सीजन मास्क इत्यादि सुविधाएं भी शीघ्र ही प्रारम्भ करने का निर्णय किया है। इसके लिए आप सभी से विनम्र निवेदन है की यह सुचना सभी जरुरत मंदो तक पहुंचाने में उर्जाचंल जन कल्याण समिति का सहयोग करें।

(उर्जान्चल जन कल्याण समिति  हेल्पलाइन नम्बर)

- के.सी जैन महासचिव 9919677677

 - आर डी सिंह  8299814861

- अजित सिंह कंग 9936595987

- प्रकाश यादव 8887845669

- जगदीश वैसवार9838187201

- अमिताभ राय 9415231554

- अतुल शाह 9415206194

- पवन अग्रवाल 9415231103


    (युवा साथी गण )


अभिषेक विश्वकर्मा 9450817718

रवीजीत कंग 7408888838

प्रमोद शुक्ला 9889764133

अभिषेक बरणवाल 9415607956

बंसी वैसवार 8858654706

सुमित मितल7007260599

प्रशांत सिंह9415002624

0 Response to "उर्जान्चल जन कल्याण समिति ने कोविड19आपदा में चलाया निःशुल्क संजीवनी एक्सप्रेस"

एक टिप्पणी भेजें