सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
आक्सीजन से जुड़ी संजीवनी आविष्कार में जुटी उर्जान्चल आक्सीजन बैंक

आक्सीजन से जुड़ी संजीवनी आविष्कार में जुटी उर्जान्चल आक्सीजन बैंक


अनपरा/ सोनभद्र- देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है प्रदेश सहित के समस्त अस्पताल अब ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तो लंबी-लंबी कतारें लगने लगी हैं किसी को सफलता मिल रही है तो कोई खाली हाथ मायूस लौट रहा है लेकिन इस बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की कमियां से जूझ रहे कोविड19 मरीजों के राहत व बचाव को लेकर उर्जान्चल के करहिया स्थित बन्द पड़े आक्सीजन प्लांट को समाज सेवी एवं जिला प्रशासन के आर्थिक प्रयास के बाद विगत कुछ दिनों पहले आक्सीजन प्लांट चालू कराए जाने के बाद अस्पतालों में कोविड 19 के संक्रमण से प्रभावित जिंदगी मौत से जूझ रहे मरीजो को आक्सीजन की पूर्ति शुरू कर दी गयी है !

लेकिन आक्सीजन देने वाली महत्वपूर्ण किट सोनभद्र जनपद सहित अन्य छोटे बड़े शहरों के हॉस्पिटलों और दवाइयों के मंडियों व बाजार में कही भी नही मिल पा रहा है यू कहे तो हिन्दुतान से ही गायब हो चुकी है जिसके अभाव में हॉस्पिटल व डॉक्टरों द्वारा मरीजो को आक्सीजन समय से नही लगाया जा पा रहा था ऐसे में डॉक्टरों द्वारा हर सम्भव बीना आक्सीजन किट के असंभव साबित हो रहा था ऐसी स्थिति में जरूरत मन्द के परिजन को किट की खोज में दर दर भटकना पड़ रहा था!

इस दयनीय स्थिति को लेकर उर्जान्चल आक्सीजन बैंक की ओर से आक्सीजन कीट अविष्कार निर्माणकर्ताओ के द्वारा रेग्युलेटर तैयार कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया जिसके बाद उर्जान्चल आक्सीजन बैंक द्वारा जरूरत मन्दो को निःशुल्क उपलब्ध भी कराया जा रहा है ! जिसमे अविष्कार व निर्माण कर्ता में मुख्य रूप से महेन्द्र विश्वकर्मा,राम प्रवेश विश्वकर्मा,
अब्दुल निवासी औड़ी कहुआ नाला के द्वारा लगातार आज चौथे दिन भी आर्थिक प्रयास से आक्सीजन रेग्युलेटर किट तैयार करने के बाद उर्जान्चल आक्सीजन बैंक द्वारा हॉस्पिटल व डॉक्टरों को मुहैया कराया जा रहा है !

जो कि यह अविस्कारिय रेग्युलेटर किट के साथ डॉक्टर भी संक्रमित व्यक्तियों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं ! निर्माण/अविष्कार कर्ताओ ने बताया कि उर्जान्चल आक्सीजन बैंक की ओर से आक्सीजन रेग्युलेटर किट से जुड़ी सभी जरूरत मन्द अलग अलग पार्ट्स मुहैया कराया जा रहा है जिसके बाद हम लोगो द्वारा इन सभी पार्ट्स के माध्यम से एक दूसरे को जोड़कर रेग्युलेटर किट तैयार किया जा रहा है जिसके कारण एक दिन में लगभग 15 से 20 सेट तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है ! वही इस अविस्कारिय रेग्युलेटर किट के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि यह अविस्कारिय किट लांच का प्रयास सफल रहा और कोविड19 संक्रमित व्यक्तियों को पूर्ण रूप से संजीवनी का काम कर रहा है !

(उर्जान्चल आक्सीजन बैंक हेल्पलाइन नम्बर-)

1-पंकज मिश्रा मो0नं0- 9839298409

2-वी0के0 सिंह-मो0नं0- 9415115068

3-सद्दाम-मो0नं0- 9984854568

4-अंकुश दुबे-मो0नं0- 8299427914 

5-भोला गुप्ता-मो0नं0- 7355401445

6-अनुपम जायसवाल-मो0नं0- 9984636007

7- विकास जायसवाल- मो.न.-8299484225


0 Response to "आक्सीजन से जुड़ी संजीवनी आविष्कार में जुटी उर्जान्चल आक्सीजन बैंक"

एक टिप्पणी भेजें