चतरा में टूटी रही कोरोना की चेन, चोपन में बढ़े मरीज
सोनभद्र। जिले में कोरोना के मरीजों में गिरावट का क्रम मंगलवार को भी बना रहा। लगातार दूसरे दिन चतरा में कोई नया कोरोना मरीज सामने नहीं आया। वही नगवां में सोमवार को कोरोना की चेन टूटने के बाद मंगलवार को एक व्यक्ति कोरोना का मरीज पाया गया। स्वास्थ्य महकमे की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को म्योरपुर ब्लॉक में 17, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक में दस,चोपन ब्लाक में 17, घोरावल ब्लाक में तीन बभनी ब्लाक में दो और नगवांं ब्लाक में एक मरीज पाया गया। वहीं चोपन ब्लाक में जहां सोमवार को महज एक मरीज मिला था। वहां मंगलवार को 17 मरीज पाए जाने से हड़कंप की स्थिति बनी रही। एक माह से भी अधिक समय से मरीजों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रहा राबर्ट्सगंज मंगलवार को तीसरे नंबर पर आ गया। जबकि चौथे पांचवें नंबर पर चल रहा चोपन मंगलवार को दूसरे नंबर पर आ गया।

0 Response to "चतरा में टूटी रही कोरोना की चेन, चोपन में बढ़े मरीज"
एक टिप्पणी भेजें