सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
उर्जांचल आक्सीजन बैंक ने कोरोना संक्रमित मरीजो के लिये शुरु की निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा

उर्जांचल आक्सीजन बैंक ने कोरोना संक्रमित मरीजो के लिये शुरु की निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा


अनपरा/सोनभद्र- जनपद मे कोविड-19 संक्रमित मरीजो को स्वयंसेवी संस्था उर्जांचल आक्सीजन बैंक ने निःशुल्क एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने की सेवा देने की शुरुआत की है। आक्सीजन बैंक ने चार एम्बुलेन्सो के माध्यम से संक्रमित मरीजो को अनपरा-शक्तिनगर परिक्षेत्र से उच्च चिकित्सा केन्द्रो तक भेजने की व्यवस्था बनाई है। उर्जांचल आक्सीजन बैंक के संयोजक पंकज मिश्रा ने बताया कोरोना की दुसरी लहर प्रारम्भ होने के समय से ही उनकी संस्था के द्वारा कोविड-19 संक्रमितो को उपचार के दरम्यान आक्सीजन दिये जाने हेतु आवश्यक आक्सीजन रेगुलेटर व आक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है परन्तु मरीजो को उच्च चिकित्सा केन्द्रो तक जाने मे काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा था तथा बडे पैमाने पर ऐसे मरीज थे जो एम्बुलेन्स का किराया वहन करने मे असमर्थ थे उनके सहयोग के लिये उनकी संस्था के द्वारा अब उच्च चिकित्सा केन्द्रो तक जाने हेतु निःशुल्क एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने की सेवा दी जा रही है। पंकज मिश्रा का कहना है कि उनका यह प्रयास है कि किसी भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की उपचार व उपचार हेतु आवश्यक संसाधनो के अभाव मे मृत्यु नही हो।

0 Response to "उर्जांचल आक्सीजन बैंक ने कोरोना संक्रमित मरीजो के लिये शुरु की निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा "

एक टिप्पणी भेजें