सोनभद्र-दंबगो ने सिगरेट के चलते किया बुजुर्ग दुकान दार पर हमला
रेणुकूट। जनपद में जहां कोरोना व लाकडाऊन के चलते जहां त्राही-त्राही मची हुई है। सरकार के द्वारा बने गाइडलाइन पश्चात बिना कार्य के बाहर निकलने के लिए बार बार मना कर रहां है। वही इस लाकडाऊन को ताक पर रख, नशे के सौदागर इतने मन बढ़ होते जा रहे है कि सामान न देने पर किसी भी दुकान दार को पिटने का दम रखते है। ऐसा ही कुछ माजरा रेणुकूट चौकी के कुछ ही दूरी पर देखने को मिला, जहां नशे के धूंत में आए सौदागरों ने सिगरेट न देने पर बुजुर्ग दुकानदार को लोहे के राड से पिटाई कर दी और दुकान का सटर उठाकर सिगरेट निकाल सारी सामग्री बाहर फेंकते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। बस स्टैंड के समीप चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट भरने वाले ननकू लाल यादव उम्र (76) वर्ष को मंगलवार के रात्रि लगभग 10:35 पर मनबढ सौदाकरों ने पिटाई कर दी।
वही दुकानदार का कहना है कि नशे में आए संजय पुत्र काशी सेठ व अनुराग पुत्र विजय हमारे दुकान पर आए सिगरेट लेने के जिद करने लगे दुकानदार के व्दारा बताया गया की लाकडाऊन चल रहा है दुकान अभी बंद है लडका भी हमारा घर गया है, इतने मे दोनो आरोपियों व्दारा भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए हमारी पिटाई कर दी गई, गल्ले में से पैसा भी ले गये प्रशासन को बताने पर बाप व बेटे को रेणुकूट छोडवा देने की धमकी दी गयी। वही इस घटना के बाद रामलाल यादव के व्दारा डायल 100 पर सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का मुआयना कर चली गयी। वही पुत्र रामलाल व्दारा स्थानीय चौकी पर लिखित पत्र दिया गया। वही समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की गयी थी।

0 Response to "सोनभद्र-दंबगो ने सिगरेट के चलते किया बुजुर्ग दुकान दार पर हमला"
एक टिप्पणी भेजें