सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-जांच मे एनजीटी के आदेश पर स्थापित किये गये 24 आर.ओ प्लांट मिले असंचालित

सोनभद्र-जांच मे एनजीटी के आदेश पर स्थापित किये गये 24 आर.ओ प्लांट मिले असंचालित

- प्रदेश सचिव एन.एस.यु.आई पुर्वी उत्तर प्रदेश अंकुश दुबे ने आर.ओ  संयंत्रो के बन्द होने पर पत्र भेज दर्ज कराई थी शिकायत।

सोनभद्र-अवर अभियन्ता, उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड उमेश कुमार गुप्ता ने ओवरसाईट कमेटी को प्रदेश सचिव एन.एस.यु.आई पुर्वी उत्तर प्रदेश अंकुश दुबे द्वारा प्रेषित शिकायत के क्रम मे उर्जांचल मे औद्योगिक संस्थानो द्वारा एनजीटी के आदेश के अनुपालन मे स्थापित किये गये आर.ओ संयंत्रो का निरीक्षण व उनसे पेजयल आपुर्ति की जांच किया। 

जांच के दरम्यान एनजीटी के आदेश पर स्थापित किये गये 24 आर.ओ प्लांट मिले स्थाई रुप से असंचालित व बन्द मिले। जांच मे एनटीपीसी शक्तिनगर के दो, एनसीएल कृष्णशिला के सात, एनसीएल बीना के चार, एनसीएल ककरी के ग्यारह आर.ओ संयंत्र बन्द पाये गये तथा मौके पर उनसे पेयजल आपुर्ति नही होना पाया गया तथा ना ही पेयजल आपुर्ति के लायक उनकी स्थिति थी।

अवर अभियन्ता, उत्तर प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर स्थापित आर.ओ संयंत्रो के इस तरह लम्बे समय से बन्द पडे रहना गम्भीर प्रकरण है उपरोक्त जांच रिपोर्ट ओवरसाईट कमेटी को प्रेषित की जायेगी।


इस दरम्यान एनटीपीसी शक्तिनगर से सुदीप मन्ना, एनसीएल कृष्णशिला से ओमवीर, एनसीएल बीना से विवेक कुमार, एनसीएल ककरी से ए.पी मिश्रा के साथ-साथ शिकायतकर्ता अंकुश दुबे व दयासागर दुबे मौजुद रहे।

0 Response to "सोनभद्र-जांच मे एनजीटी के आदेश पर स्थापित किये गये 24 आर.ओ प्लांट मिले असंचालित"

एक टिप्पणी भेजें