31 दिन बाद दुबई से पहुंचा सोनभद्र के रमेश का शव, बाथरूम में चोट लगने से हुई थी मौत
सोनभद्र। आखिरकार माह भर की जद्दोजहद के बाद सोनभद्र के रमेश का शव दुबई से आ ही गया। मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब लखनऊ एयरपोर्ट से शव परिवार वालों को सुपुर्द किया गया तो वहां मौजूद परिवार के हर सदस्य की आंखें नम हो उठीं। परिवार के लोग दोपहर में वहां से शव लेकर सोनभद्र के लिए रवाना हो गए।
बताते चलें कि गुजरात में मकान निर्माण का काम करने वाले
चोपन ब्लाक के गायघाट निवासी रमेश सिंह (45) पुत्र कृष्णबली सिंह पिछले फरवरी महीने में बेहतरी की उम्मीद लिए दुबई गए थे। वहां सब कुछ अच्छा चल भी रहा था कि अचानक 13 मई को बाथरूम में स्नान के दौरान उनकी चोट लगने से मौत हो गई। संदिग्ध हाल में मौत की खबर जब परिवार वालों को मिली तो वह रमेश के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बेचैन हो उठे। रमेश को दुबई ले जाने वाली प्रोरिएंट बिल्डिग कांट्रेक्टिग लिमिटेड से सहयोग मांगा लेकिन मदद नहीं मिल पाई। तब विदेश मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया। विदेश मंत्री को भी ट्वीट कर मदद मांगी।मामले का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय ने प्रयास शुरू किया तो 31 दिन बाद शव को दुबई से लाने में सफलता मिल गई। लखनऊ एयरपोर्ट से सोमवार की सुबह परिवार के लोगों को फोन आया कि वह मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंचे एयर एंबुलेंस के जरिए साउथ दुबई से लखनऊ लाया जा रहा है। मंगलवार की सुबह आठ बजे तक परिवार के लोग और उनके कुछ करीबी रिश्तेदार एयरपोर्ट पहुंच गए तय समय पर दुबई से फ्लाइट भी आ गए इसके बाद जरूरी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए शव परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। गांव के लोगों के मुताबिक रमेश अपने परिवार का बड़ा सहारा था।तीन भाईयों में वह दूसरे नंबर पर था। बड़े भाई दूध का सामान्य कारोबार करते हैं। छोटे भाई की कोरोना लॉकडाउन में नौकरी चली गई। इसके बाद से रमेश ही परिवार के लिए बड़ा सहारा बने हुए थे।
0 Response to "31 दिन बाद दुबई से पहुंचा सोनभद्र के रमेश का शव, बाथरूम में चोट लगने से हुई थी मौत"
एक टिप्पणी भेजें