अवैध खनन का किया विरोध तो घर पर चढ़कर बोला हमला, की लाठी-डंडे से पिटाई, 36 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
सोनभद्र। पागन नदी के बाद अब कोरगी नदी में दबंगई से बालू का अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने विरोध करने की हिम्मत दिखाई तो खननकर्ताओं और उनके गुर्गों ने उसके घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से पिटाई की और आइंदा विरोध पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। मंगलवार की तड़के हुई घटना की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को कुछ घंटे बाद ही दे दी लेकिन वाकए के 36 घंटे बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी दूर प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जा सकी है। दुद्धी तहसील क्षेत्र में विंढमगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कोरगी नदी में काफी समय से अवैध खनन जारी है। पिछले दिनोंं एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार की जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई तो बालू खनन कर परिवहन के लिए बनाए गए रास्ते को कटवा दिया गया। बताते हैं कि खनन कर्ताओं ने अगले दिन ही उस रास्ते को पटवा दिया और अवैध खनन-परिवहन शुरू हो गया। लोगों की बातों पर यकीन करें तो रात गहराते ही ट्रैक्टरों का शोर शुरू हो जाता है और 25 से 30 ट्रैक्टरों के जरिए बालू की ढुलाई शुरू हो जाती है। लोगोंं की माने तो यहां बालू खनन से जुड़े ट्रैक्टर स्वामियों से संपर्क कर प्रति ट्रैक्टर ₹2000 में बालू प्राप्त किया जा सकता है। परमिट वाली बालू महंगी होने के कारण इसकी खपत भी काफी है। इसका फायदा उठाने के लिए अवैध खनन करता रात गहराते ही कोरगी नदी में बालू का अवैध खनन और उसका परिवहन शुरू कर देते हैं। घटना के पीड़ित विजय शंकर चतुर्वेदी निवासी पतरिहा ने भी पुलिस को लंबे समय से अवैध खनन होने की जानकारी दी है। तहरीर में कहा है कि गत सोमवार की रात 12 बजे के करीब सूचना मिली कि नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। चूंकि जिस जगह खनन हो रहा था, उस जगह पर खनन पट्टा के लिए उन्होंने पहले से आवेदन कर रखा है। इसलिए कुछ लोगों के साथ पहुंचकर एतराज जताया। मामले की जानकारी संबंधित लोगों को भी दी। इससे नाराज अवैध खनन कर्ता 30-40 के समूह में मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे उनके दरवाजे पर चढ़ाएं और उन्हें सोते समय खींच कर नीचे गिरा दिया। घर के बाहर दैनिक कार्यों को निबटाने में लगे पत्नी और बेटे की पिटाई कर दी। इसके बाद धमकी देते हुए चले गए। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर देने के साथ ही विंढमगंज थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर भी दी लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने वीडियो जारी कर मीडिया से न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई। लेकिन बुधवार की शाम तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई सामने नहीं आई थी। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की सीमा पर 18 में बालू अवैध खनन के विरोध पर प्रशासनिक टीम पर हमला होने की घटना हो चुकी है। बावजूद वहां अवैध खनन-परिवहन की शिकायत अभी भी बनी हुई है। ओवरलोड के चलते सड़कों का कचूमर निकल जा रहा है। सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर ज्यादातर कागजी सख्ती ही देखने को मिल रही है।
0 Response to "अवैध खनन का किया विरोध तो घर पर चढ़कर बोला हमला, की लाठी-डंडे से पिटाई, 36 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी"
एक टिप्पणी भेजें