एनसीएल ने 63 भू-स्वामियों को बांटा 2.23 करोड़ का मुआवजा
ऊर्जांचल,भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की जयंत परियोजना ने एक बार पुनः मेढ़ौली ग्राम के 63 भू-धारकों को लगभग रु॰ 2.23 करोड़ का मुआवजा वितरित किया भू- अर्जन के बदले मुआवजे का समय से भुगतान एनसीएल की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और कोरोना महामारी जनित विषम परिस्थितियों के बावजूद भी मुआवजा वितरण का कार्य जारी रखा गया,इस अवसर पर जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर बी प्रसाद, श्री मुकेश सेनवार, मुख्य प्रबंधक (खनन) एवं भागीरथ, उप प्रबंधक (कार्मिक) भी उपस्थित रहे,मेढ़ौली ग्राम के भू-विस्थापितों के मुआवजा वितरण के कार्य को एनसीएल प्रबंधन प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही पूर्ण करने के प्रयास कर रहा है,गौरतलब है कि जयंत एनसीएल की प्रमुख कोयला उत्पादक खदान है जिसने वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य समय से पहले ही हांसिल कर लिया है |
0 Response to "एनसीएल ने 63 भू-स्वामियों को बांटा 2.23 करोड़ का मुआवजा"
एक टिप्पणी भेजें