काशी में सीएम : एमडी पावर कारपोरेशन निलंबित, जलनिगम के मुख्य अभियंता को अंतिम चेतावनी, गंगा, वरुणा, अस्सी में गंदा पानी जाने पर नाराजगी, जनप्रतिनिधियों से साप्ताहिक संवाद की नसीहत
वाराणसी। वाराणसी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार की रात सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक से नदारद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सरोज कुमार को जहां निलंबित करने का निर्देश दिया। वहीं निलंबित कर दिया। वहीं शाही नाले की सफाई में देरी पर चीफ इंजीनियर को बैठक में खड़ा कर फटकार लगाई और आगे शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी काशी की गंगा वरुणा और अस्सी से पहचान है इसलिए किसी भी हाल में इन पौराणिक और पवित्र नदियों में गंदा पानी लगने पाए, इसके लिए अभिलंब हरसंभव कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि काशी में कार्य करना सौभाग्य की बात है। अधिकारी पूरी श्रद्धा व तन्मयता से कार्य करें। समस्याओं का समाधान करें। कार्य को परिणाम तक पहुंचाएं। प्रशासन साप्ताहिक रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बनाए। नगर निगम प्रोजेक्ट बनाते समय जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले। निगम में जुड़े नए गांव में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात में काला ज्वार, मलेरिया डेंगू से सतर्क रहना है। कोरोना तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सतर्कता से कार्य करें। विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन करें और जवाबदेही तय करें। वाराणसी की पहचान वरुणा और अस्सी हैं। इन्हें व्यवस्थित व संरक्षित की कार्रवाई करें। गंदा नाला गंगा, वरुणा या अस्सी में न गिरने पाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण काशी को नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दीपावली तक चलेगी। कोटेदार की दुकान पर एक साथ भीड़ न जुटाएं। ई-पास मशीन से खाद्यान्न वितरण हो।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस समय प्रदेश में चार लाख से अधिक वैक्सीनेशन रोज हो रहे हैं। 21 जून से 06 लाख से अधिक वैक्सीन लगेगी तथा जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख डोज प्रतिदिन लगना है, इसकी प्लानिंग कर ले। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत बच्चों के लिए मेडिसिन किट दिया जा चुका है। उसे 24 जून से वितरित करें। चार प्रकार की किट है। निगरानी समितियों ने अच्छा काम किया है उनका दवा वितरण में सहयोग ले। कोरोना से मृत माता-पिता के बच्चों हेतु बाल सेवा योजना लागू है। नाना कोविड से मृत व्यक्तियों के बच्चों के लिए केंद्र की ₹2000 प्रति माह की योजना है। निराश्रितो को निराश्रित महिला पेंशन, अन्नपूर्णा राशन कार्ड, आवास सुविधा, आरोग्य योजना से आच्छादित करें। रिंग रोड पर अभी चार-पांच जगह चिन्हित कर क्षेत्र विकसित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल योजना से सभी आंगनबाड़ी केंद्र और प्राइमरी स्कूल आच्छादित हो। ग्रामीण सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर को ₹6000 मासिक मानदेय का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कोरोना के तीसरी लहर के दृष्टिगत 14 ऑक्सीजन प्लांट सरकारी अस्पतालों में स्थापित हो रहे हैं। जनपद की समस्त 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट की प्लानिंग कर ली गई है, जो 30 जुलाई तक लग जाएंगे। जिला मुख्यालय के अस्पतालों के अतिरिक्त ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बच्चों के लिए बेड आरक्षित रहेंगे। जनपद में पौने सात लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। 18 प्लस के दो लाख युवा वैक्सीनेशन से कवर हो चुके हैं।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सुनील ओझा, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, एमएलसी अशोक धवन के अलावा एडीजी, पुलिस कमिश्नर, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य विभागीय एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी एवं अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Response to "काशी में सीएम : एमडी पावर कारपोरेशन निलंबित, जलनिगम के मुख्य अभियंता को अंतिम चेतावनी, गंगा, वरुणा, अस्सी में गंदा पानी जाने पर नाराजगी, जनप्रतिनिधियों से साप्ताहिक संवाद की नसीहत"
एक टिप्पणी भेजें