यूपी के सह राज्य प्रभारी योगसाधकों से करेंगे चर्चा
सोनभद्र। सह राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश अचल हरिमूर्ति शनिवार को प्रातः पांच बजे राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में योग साधकों के साथ योग करेंगे एवं चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी देंगे। इसके अलावा रेणुकूट एवं ओबरा में भी योगसाधकों से चर्चा करेंगे।
पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी रवि त्रिपाठी एडवोकेट ने बताया कि पतंजलि परिवार सोनभद्र के सभी गुरु निष्ठ ,योग निष्ठ, कर्मनिष्ठ योग साधकों व पदाधिकारियों के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि सह राज्य प्रभारी अचल हरि मूर्ति का आगमन शुक्रवार शाम को हो रहा है। वह सभी योग साधक भाई -बहनों, सक्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से शनिवार प्रातः कालीन योग सत्र (सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र) में संगठनात्मक चर्चा करेंगे।
शनिवार शाम को शिव मंदिर रेणुकूट मुख्य योग शिक्षिका बहन चेतना की योग कक्षा में द्वितीय सत्र का योगाभ्यास के बाद सक्रिय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं साधक भाई बहनों से संगठनात्मक चर्चा करेंगे।
तत्पश्चात रविवार को प्रातः कालीन योग सत्र चिल्ड्रन पार्क ओबरा में सक्रिय कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक चर्चा करेंगे।
0 Response to "यूपी के सह राज्य प्रभारी योगसाधकों से करेंगे चर्चा"
एक टिप्पणी भेजें