अधेड़ की गला काट कर हत्या, भाई पर एफआईआर
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के केवटा गांव में मंगलवार की रात एक अधेड़ की गला काट कर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात मृतक का शव उसके घर में पाया गया।घटना की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक के भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 11 बजे मृतक के परिजनों ने सूचना दी कि केवटा गांव में शंकर (48) पुत्र मजनू बिंद की गला काट कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया। केवटा निवासी मृतक शंकर के भतीजे राजेश कुमार पुत्र सीताराम ने तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा शंकर अपने परिवार में अकेले हैं। इसलिए वह उसके परिवार में ही आकर खाना खाते पीते थे। उसके घर से कुछ दूर शंकर अकेले मड़ई में रहते थे। प्रतिदिन की तरह शंकर मंगलवार को दोपहर खाना खाने घर पर नही आए।दिन भर शंकर का पता न चलने पर मंगलवार रात परिजन खाना खिलाने के लिए उसकी तलाश करने लगे।जब शंकर की मड़ई पर जाकर देखा तो खाट पर उसका लाश पड़ा हुआ था और उसके गले पर धारदार हथियार से कटे होने का निशान था।राजेश ने तहरीर में बताया है कि बीते 20 जून को उसके छोटे चाचा राधेश्याम एवं मृतक शंकर के बीच जमीन को लेकर आपस में जमकर विवाद व गाली गलौज हुआ था।राधेश्याम ने शंकर को उसकी जमीन खरीदने के लिए कुछ रुपये दिए थे।शंकर निःसन्तान है इसलिए राधेश्याम ने उसकी जमीन खरीदने के लिए रुपये दिए थे।उन्ही रुपयों को लेकर शंकर व राधेश्याम के बीच वाद विवाद व कहा सुनी हुई थी।उसे शक है कि उसके छोटे चाचा राधेश्याम ने ही बड़े चाचा शंकर की हत्या की है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक शंकर के भतीजे राजेश कुमार पुत्र सीताराम की तहरीर पर मृतक के छोटे भाई राधेश्याम के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Response to "अधेड़ की गला काट कर हत्या, भाई पर एफआईआर"
एक टिप्पणी भेजें