विलंब से पहुंची एम्बुलेंस तो की तोड़फोड़, जिला अस्पताल का मामला
सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की शाम विलंब से एंबुलेंस पहुंचने पर कुछ लोगों हां द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से संबंधितों को जानकारी दे दी गई है।
बताते चलें कि गत सोमवार को बहुअरा गांव के समीप तीनताली मोड़ पर हुए सड़क हादसे में सदर कोतवाली क्षेत्र के पसही गांव निवासी राजन (21), अमन पाठक (22) और अंगद यादव (21) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले आई जहां डॉक्टर ने अंगद को मृत घोषित कर दिया। वहीं
अमन पाठक को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। बताते हैं कि एक व्यक्ति ने घायल को ले जाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस मांगी। आधे घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो कुछ लोग भड़क उठे। उधर, घायल तड़प रहा था, इसको लेकर भी वहां मौजूद लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा था। इसके कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुंची तो कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए गेट के कांच को तोड़ दिया।
नाराज लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से समय पर एंबुलेंस नहीं मिली है। हालांकि एंबुलेंस पहुंचने पर सभी लोग शांत हो गए। उधर, अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. कुमार का कहना है कि लखनऊ से 108 और 102 नंबर एंबुलेंस संचालित होती है। बेवजह कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के गेट का कांच तोड़ दिया। संबधितों को सूचना दी जा रही है।
0 Response to "विलंब से पहुंची एम्बुलेंस तो की तोड़फोड़, जिला अस्पताल का मामला"
एक टिप्पणी भेजें