सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
साप्ताहिक बंदी में धार्मिक स्थल खोलने का किया सरकार ने लिया फैसला

साप्ताहिक बंदी में धार्मिक स्थल खोलने का किया सरकार ने लिया फैसला

यूपी सरकार ने साप्ताहिक बंदी में धार्मिक स्थल खोलने का किया फैसला

लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब शनिवार व रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल को खोलने का फैसला किया है।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोग धार्मिक मान्यताओं का पालन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने इसके दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एक समय में धर्मस्थल के अंदर केवल 5 श्रद्धालु ही मौजूद रह सकेंगे।

प्रदेश में कोरोना के लगातार घटते मामलों और तेजी से सामान्य होते हालात को देखते हुए योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों को साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुले रखने का फैसला लिया है। कोरोना के कारण लंबे समय से धार्मिक स्थलों के बंद रहने के कारण लोग अपने आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए परेशान थे। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को साप्ताहिक बंदी के दिन भी खोलने का फैसला किया है। सरकार ने कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने देने के निर्देश पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दिया है।

सरकार ने इस दौरान पुलिस को लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का सहयोगी रवैया अपनाते हुए सम्मानजनक तरीके से कानून का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू में करने के साथ ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार हालात को सामान्य करने में जुटी है। सोमवार को प्रदेश में बाजार, रेस्टोरेंट और शापिंग माल को रात 9 बजे तक के लिए खोला गया है। प्रदेश में अभी साप्ताहिक लागू रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों, रिहायशी इलाकों और दफ्तरों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा।

0 Response to "साप्ताहिक बंदी में धार्मिक स्थल खोलने का किया सरकार ने लिया फैसला"

एक टिप्पणी भेजें