सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
जिला पंचायत : अद एस से राधिका, सपा से चेखुर ने दाखिल किया पर्चा, तीन जुलाई को तय होगी अध्यक्षी

जिला पंचायत : अद एस से राधिका, सपा से चेखुर ने दाखिल किया पर्चा, तीन जुलाई को तय होगी अध्यक्षी

सोनभद्र । जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारी की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। सपा की तरफ से जहां जय प्रकाश पांडेय (चेखुर) ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं एनडीए गठबंधन की तरफ से अपना दल प्रत्याशी के रूप में राधिका पटेल का नामांकन दाखिल कराया गया है। किसको मिलेगी जीत? किसके हाथ आएगी शिकस्त? यह अब 3 जुलाई को होने वाला मतदान बताएगा। तब तक सेटिंग-गेटिंग, जोड़-तोड़, हर तरह की कोशिश देखने को मिलती रहेगी।
सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने समर्थकों प्रस्तावों के साथ जयप्रकाश पांडेय का नामांकन कराया। अचानक से बदले समीकरणों के बीच जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे चेखुर ने दावा किया कि 31 सदस्यों वाले सदन में 25 सदस्यों के साथ बहुमत हासिल करेंगे।
उधर, अपना दल एस उम्मीदवार राधिका का नामांकन राष्ट्रीय मंच के विधिक सचिव अभिषेक चौबे और जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने अनुमोदकों, प्रस्तावकों का साथ लेकर कराया। पार्टी के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज मुख्यालय पर बने रहे। दावा किया कि सपा के पास सिर्फ 11 सदस्यों का आंकड़ा है। शेष सभी सदस्यों का समर्थन अद एस को हासिल है।

0 Response to "जिला पंचायत : अद एस से राधिका, सपा से चेखुर ने दाखिल किया पर्चा, तीन जुलाई को तय होगी अध्यक्षी"

एक टिप्पणी भेजें