सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गोशाला, पूरे दिन चला अभियान

आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गोशाला, पूरे दिन चला अभियान

चोपन। नगर में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर जगह-जगह घूम रहे छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां भी ऐसे पशु देखे गए, उन्हें पकड़कर गौशाला भेजा गया। नगर में छुट्टा घूम रहे पशु लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। नगरीय इलाकों में इन छुट्टा पशुओं के कारण आये दिन तमाम हादसे हो रहे हैं। तमाम लोग इनके हमलों का शिकार हो चुके हैं। कई लोगों की तो इन हमलों में मौत तक हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसकी शिकायत बराबर मिलने पर शुक्रवार को ईओ महेन्द्र सिंह के निर्देश पर लिपिक अंकित पाण्डेय व मनोज शुक्ला ने अपने अन्य कर्मचारियों के साथ एक अभियान चलाकर लगभग आधा दर्जन गायोंं को पकड़कर गौशाला भेजवाया। इस दौरान ईओ ने पशु मालिको को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी पशु मालिक है वह अपने पशुओं को बांधकर रखे अन्यथा दूसरी बार पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बाबूलाल, रोहित मौर्या, अमित शर्मा, प्रदीप राम,महेन्द्र, संतोष, प्रकाश, मन्नू,बबल इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Response to "आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गोशाला, पूरे दिन चला अभियान"

एक टिप्पणी भेजें