व्यापारियों के उत्पीड़न पर लगे रोक, मिले सहूलियत, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से सर्किट हाउस में शनिवार को प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बिजली विभाग, श्रम विभाग, बाट माप विभाग, फूड विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इस पर अंकुश की मांग की गई। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने ह्यूमन ट्रैफिकिग पर रोक लगवाने की मांग के साथ ही पुलिस की तरफ से व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोक के लिए हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि व्यापारियों को बिजली बिल जमा करने के लिए कम से कम तीन माह का समय दिया जाए। लाइसेंस के नवीनीकरण और लाइसेंस बनवाने के लिए दिसम्बर तक का समय दिया जाए। बिजली कनेक्शन न काटे जाएं। व्यापारियों से अच्छा व्यवहार किया जाए। मांगों पर संजीदगी न दिखाए जाने पर आंदोलन आत्मक रास्ता अख्तियार करने की बात कही।
0 Response to "व्यापारियों के उत्पीड़न पर लगे रोक, मिले सहूलियत, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें